अब मुंबई में अस्पताल के भीतर कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौके पर हो गई मौत

मुंबई में अस्पताल परिसर के भीतर एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर अब जांच में जुट गई है. इससे पहले नागपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें नशे में कार चला रहे शख्स ने तीन लोगों को टक्कर मार दी थी. इसके बाद लोगों ने आरोपी के कार में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

महाराष्ट्र में एक बार फिर बुजुर्ग महिला तेज रफ्तार की भेंट चढ़ गई. अब राजधानी मुंबई में अस्पताल परिसर के अंदर ओवर स्पीड कार की चपेट में आने से एक वरिष्ठ महिला की मौके पर मौत हो गई. इलाके के पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल  (सायन) के परिसर में हुई. सायन पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला को एक कार ने टक्कर मारी थी, लेकिन हम मामला दर्ज करने से पहले अस्पताल के बयान का इंतजार कर रहे हैं.' अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जानकारी जुटाई है. महिला की मौत अस्पताल परिसर में एक कार दुर्घटना में ही हुई है जिसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहिले नागपुर में एक कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी थी. नागपुर के  जेंडा चौक इलाके में रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला, उसका बच्चा और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे. इसके बाद गुस्साए हुए स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. कार से नशे का सामान भी बरामद हुआ था और उसमें पकड़े गए आरोपी भी नशे में थे.

Advertisement

इससे पहले पुणे में एक नाबालिग ने नशे में एक युवक और युवती को लग्जरी कार पोर्श से कुचल दिया था जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी नाबालिग के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement