Sleeping Pods: भारत में इस रेलवे स्‍टेशन पर शुरू होगी 'स्‍लीपिंग पॉडस सेवा', जानें कैसे उठा पाएंगे फायदा?

Sleeping Pods in India: मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर स्‍लीपिंग पॉडस सर्विस IRCTC शुरू करने वाली हैं, जिसमें लोग रेलवे स्‍टेशन पर चैन से सो सकेंगे, जरूरी काम पॉडस के अंदर निपटा सकेंगे. कई तरह की सुविधाएं भी पॉडस में मौजूद रहेंगी, जानें इस बारे में विस्‍तार से.

Advertisement
Sleeping Pods Sleeping Pods

मुस्तफा शेख

  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर स्‍लीपिंग पॉडस सेवा की होगी शुरु
  • कैप्‍सूल के आकार में मिलता है बेड

Indian Railway Sleeping pods service: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर स्‍लीपिंग पॉडस सर्विस IRCTC शुरू करने वाली हैं, जिसमें  खास कॉन्‍सैप्‍ट के माध्‍यम से लोग रेलवे स्‍टेशन पर चैन से सो सकेंगे, अपना जरूरी काम पॉडस के अंदर निपटा सकेंगे. वैसे इस खास तरीके की शुरुआत जापान में हुई थी. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भी ये सुविधा उपलब्‍ध है.

Advertisement

रेल यात्रियों के लिए कुल मिलाकर ये अलहदा अनुभव रहेगा, जिसमें कम जेब खर्च पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी. स्‍लीपिंग पॉड्स सेवा से सबसे ज्‍यादा फायदा उन यात्रियों को होगा, जो लंबी यात्री के बाद स्‍टेशन पर आकर रुकते हैं या वे यात्री जो ट्रेन पकड़ने के लिए स्‍टेशन पर इंतजार करते हैं. 

IRCTC इस सेवा को जल्‍द शुरू करेगा, जिसमें यात्रियों को कैप्‍सूल के आकार का एक बेड (स्‍लीपिंग पॉडस) मिलेगा. जितने घंटे भी आप इसका उपयोग करेंगे, उस हिसाब से आपको इसका चार्ज देना होगा. स्‍लीपिंग पॉडस में में सो तो सकेंगें ही इसके अलावा वाईफाई सेवा का भी फायदा होगा. ये सेवा अक्‍टूबर के अंतिम सप्‍ताह में शुरु हो सकती है. हालांकि, इसका टैरिफ कितना होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. 

Delhi IGI Airport पर है स्‍लीपिंग पॉडस की सुविधा

Advertisement

सेंट्रल रेलवे जहां स्‍लीपिंग पॉडस सुविधा की शुरुआत करने जा रही है, वहीं दिल्‍ली के Delhi IGI Airport के Terminal 3 पर ये सुविधा पहले से ही मौजूद है. जिसमें एक बेड, टीवी, डीवीडी प्‍लेयर, वर्किंग डेस्‍क, चार्जिंग प्‍वाइंट और वाईफाई की सुविधा मौजूद है.

क्‍या है स्‍लीपिंग पॉडस सुविधा (What is Sleeping pods)
स्‍लीपिंग पॉडस कॉन्‍सपैट की शुरुआत जापान में हुई थी, ये अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर काफी पसंद किया जाता है. जिसमें महंगे होटलों की तुलना में यात्रियों को कम दर पर रहने की जगह मिल जाती है. यात्री को ज्‍यादा भटकना भी नहीं पड़ता है. यात्री इन पॉड्स में इंतजार कर सकते हैं, साथ ही कहीं जाने के लिए पहले से यहां पहुंचकर कम दर में रुक सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement