5G टावरों से बेहद महंगे कंपोनेंट को चुराकर उसे चीन-हांगकांग में बेच रहा था गिरोह, 6 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो 5G मोबाइल टावर से महंगे कंपोनेंट को चुराकर चीन-हांगकांग के ब्लैक मार्केट में बेचते थे. पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 40 लाख रुपये के महंगे सामान को बरामद किया है. ये गिरोह दिल्ली से मुंबई और गोवा से बिहार तक ऐसी चोरियों को अंजाम दे चुका था.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने के आरोप में एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से 40 लाख रुपये का सामान भी बरामद किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने के मामले में छह लोगों को पकड़ा है. उनसे लाखों के सामान भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा कि यह गिरोह अचोले, वलिव, पेल्हार समेत दूसरे राज्यों में चोरी की 20 वारदातों में शामिल था. उन्होंने बताया कि आरोपी मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस 5G नेटवर्क के तकनीक में काम आने वाले बेहद जरूरी सामान AZNA कार्ड की चोरी की जांच कर रही थी. जांच का दायरा बढ़ाते हुए मीरा-भायंदर और वसई-विरार क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई है.

पुलिस ने बरामद किए 36 AZNA कार्ड

उन्होंने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और उनके पास से चोरी किए गए 36 कार्ड बरामद किए हैं. यह गिरोह टावर से चुराए गए कंपोनेंट को हांगकांग और चीन में ब्लैकमार्केट में बेचते थे और उससे पहले उसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बदल देते थे.

Advertisement

बिहार-बंगाल में भी कर चुके थे चोरी

जांच से पता चला है कि ये महंगे  उपकरण न केवल मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से चुराए गए थे, बल्कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और गोवा से भी चुराए गए थे.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement