2 भिखारियों के शरीर पर गर्म पानी डालकर दुकान मालिक ने ली जान, हैरान कर देगी वजह

पुणे में एक अंडा भुर्जी बेचने वाले शख्स ने दो भिखारियों पर गर्म पानी डालकर उनकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक भिखारियों के उनके ठेले के पास बैठने की वजह से ग्राहक वहां खाने नहीं आते थे, जिससे दुकानदार ने नाराज होकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, उससे पहले उसने भिखारियों की पिटाई भी की थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

वसंत मोरे

  • पुणे,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • महाराष्ट्र के पुणे में दो भिखारियों का मर्डर
  • अंडा भुर्जी बेचने वाले शख्स ने गर्म पानी डालकर की हत्या

महाराष्ट्र में पुणे जिले के सासवड में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक अंडा भुर्जी का ठेला लगाने वाले शख्स ने तीन भिखारियों के शरीर पर गर्म पानी डाल दिया, जिससे दो की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. भिखारियों के शरीर पर खौलता हुआ पानी डालने के अलावा उन्हें पीटा भी गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना 23 मई को सासवड में हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जब मामले की जांच के आदेश दिए तो ठेलेवाले पर हत्या का मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने इस मामले में निलेश जगताप नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दोनों मृतक कूड़ा जमा करने का काम करते थे और भीख भी मांगा करते थे. लोगों से भीख मांग कर वह अपना गुजारा कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें लावारिश समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया था.

इस मामले में पूर्व मंत्री विजय शिवतारे ने विधायक संजय जगताप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिवतारे का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन पर विधायक संजय जगताप ने राजनीतिक दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है,  इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. 

उन्होंने कहा, विधायक के फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जाए तो असली खेल सामने आए जाएगा. लोगों के अनुसार  सासवड शहर में यह तीनों भिखारी भीख मांग कर अपना पेट भरते थे. रात में तीन भिखारी रोज अहिल्या देवी मार्केट के पास गलियारे में बैठते थे. वहीं पास में निलेश जगताप अंडा भुर्जी का ठेला लगाता था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, भिखारियों के पास बैठने से ग्राहक उसके ठेले की तरफ नहीं आते थे और इसी बात से जगताप नाराज था. 23 मई की रात को जगताप ने इन भिखारियों को वहां से हटाने की कोशिश में उनसे गाली-गलौज और मारपीट की.

मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके साथ बैठी औरत ने उसे जगाने की कोशिश की. बुजुर्ग के नहीं उठने पर आरोपी ने दोनों पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया. इसमें दो भिखारियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बता दें कि जहां यह हत्या हुई है, वहां से सासवड थाना कुछ ही दूरी पर है. हालांकि उस वक्त पुलिस ने इस घटना को नजरअंदाज कर दिया था. घटना के बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसमें डॉक्टर ने भूखे पेट होने के कारण मौत होने का अनुमान लगाया. पुलिस ने भी  मामले को नजरअंदाज करते हुए अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया था.

घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुणे के डीएसपी डॉ. अभिनव देशमुख ने जांच के आदेश दिए, जिसमें यह सच्चाई बाहर आई. पुलिस ने निलेश जगताप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement