शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर ईडी का छापा, 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

NSEL घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. इसमें शिव सेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) की संपत्ति की भी जब्ती हुई है.

Advertisement
प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो) प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST
  • प्रताप सरनाईक पर ईडी का एक्शन
  • दो अपार्टमेंट, एक प्लॉट ईडी ने जब्त किया

महाराष्ट्र में शिव सेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. इसमें 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. यह छापेमारी NSEL घोटाले से जुड़ी है. ईडी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज मामले में छापेमारी हुई. इसमें प्रताप सरनाईक की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई. इसमें ठाणे में उनके दो अपार्टमेंट और एक प्लॉट शामिल है.

Advertisement

बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने NSEL डायरेक्टर्स, 25 डिफॉल्टर्स और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद वित्तीय जांच एजेंसी ईडी ने जांच शुरू की थी.

ईडी ने अपने बयान में कहा था कि आरोपियों ने साजिश रची थी, जिससे निवेशकों को धोखा दिया गया. इसमें फर्जी वेयरहाउस रसीदें, फर्जी खाते बनाए गए. जिसके जरिए करीब 13 हजार निवेशकों का भरोसा तोड़ा गया.

ईडी ने बताया है कि निवेशकों से जो पैसा जुटाया गया था उसको NSEL के सदस्यों ने रियल एस्टेट में निवेश कर दिया था. साथ ही उसके पुराने कर्ज चुकाने का काम आदि भी किया गया था. एजेंसी ने पाया था कि 11.35 करोड़ रुपये Vihang Enterprises और Vihang Infrastructure Pvt Limited नाम की कंपनियों को ट्रांसफर किया गया था. ये दोनों फर्म प्रताप सरनाईक और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी थी.

Advertisement

हो चुकी है कुल 3 हजार 254 करोड़ की जब्ती

ईडी ने बताया कि अबतक इस केस में 3254 करोड़ रुपये की जमीन-जायदाद जब्त की जा चुकी है. इसमें से 3,200 करोड़ की जब्ती पहले हुई थी. NSEL घोटाले में पूछताछ के लिए प्रताप सरनाईक को पहले भी कई समन भेजे गए थे लेकिन वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement