पुणे: क्या हुआ जब Mercedes कार के प्लांट में घुस गया तेंदुआ?

महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra Pune) के पास पिंपरी चिंचवाड के पास मशहूर कार कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) का प्लांट है. यहां प्लांट के अंदर एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ को देखते ही कर्मचारी घबरा गए.

Advertisement
क्या हुआ जब Mercedes कार के प्लांट में घुस गया तेंदुआ. (Photo: Aajtak) क्या हुआ जब Mercedes कार के प्लांट में घुस गया तेंदुआ. (Photo: Aajtak)

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • पिंपरी चिंचवाड के करीब चाकन MIDC इलाके में है प्लांट
  • 2 घंटे तक मची रही अफरातफरी

महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra pune) से सटे पिंपरी चिंचवड शहर के करीब चाकन MIDC इलाके में Mercedes-benz का प्लांट है. यहां कंपनी के प्लांट के भीतर अचानक एक तेंदुआ घुस गया. कंपनी में काम करने वालों ने जब तेंदुआ को देखा तो अफरा-तफरी मच गई. प्लांट के कर्मचारी बचने के लिए इधर उधर भागने लगे. कर्मचारियों ने तत्काल मामले की सूचना वन टीम व पुलिस को दी. इसके बाद टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार बनाने वाली मशहूर इंटरनेशनल कंपनी Mercedes-benz के चाकन प्लांट में सोमवार की सुबह 5:30 बजे एक तेंदुआ अचानक घुस गया था. तेंदुए को देखते ही इस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मी घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए छिपते छिपाते नजर आए. करीब 2 घंटे तक कंपनी के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

तेंदुआ को पहले किया बेहोश

इस मामले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और वन विभाग को दी. इसके बाद पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घबराए हुए कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया. Mercedes Benz के प्लांट के भीतर दाखिल हुआ तेंदुआ किसी पर हमला कर पाता, उससे पहले ही वन विभाग के कर्मियों ने उसे डॉट इंजेक्शन की मदद से बेहोश कर दिया. इसके बाद तेंदुए को वन-विभाग के पिंजरे में डालकर जुन्नर तहसील के जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement