रामलीला पर आधारित नाटक में आपत्तिजनक संवाद दिखाने पर प्रोफेसर और पांच छात्र अरेस्ट

महाराष्ट्र के पुणे में रामलीला पर आधारित नाटक के मंचन में आपत्तिजनक दृश्य और संवाद दिखाए जाने पर पांच छात्रों और एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पुणे यूनिवर्सिटी के हैं जहां इस विवादित नाटक का मंचन किया गया था. ABVP के विरोध के बाद भी इसका मंचन किया गया जिसके बाद छात्र संगठन ने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisement
arrest arrest

aajtak.in

  • पुणे,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

पुणे यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को 'रामलीला' पर आधारित एक नाटक के मंचन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इस नाटक में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे. पुलिस ने कहा कि पुणे विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को 'रामलीला' पर आधारित नाटक में विवादित संवाद और दृश्य को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इस नाटक के मंचन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार शाम को हाथापाई भी हो गई थी.

'रामलीला' पर आधारित यह नाटक विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले ललित कला केंद्र (सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स) के अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था.

इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामन ने बताया कि एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. .

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ललित कला केंद्र के विभाग प्रमुख डॉ. प्रवीण भोले और छात्र भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, ऋषिकेश दलवी और यश चिखले को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एफआईआर के अनुसार, नाटक में सीता का किरदार निभाने वाले एक पुरुष कलाकार को सिगरेट पीते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब एबीवीपी के सदस्यों ने नाटक पर आपत्ति जताई और प्रदर्शन रोक दिया, तो कलाकारों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement