महिला ने पुरुष बनकर रिश्तेदार के घर से लूटे 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने, गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 27 वर्षीय महिला ने पुरुष का वेश धारण कर अपनी बहन के ससुर के घर में घुसकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए. हालांकि मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
रिश्तेदार के घर से महिला ने लूटे करोड़ों के गहने.  (Photo: Representational ) रिश्तेदार के घर से महिला ने लूटे करोड़ों के गहने. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पालघर,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 27 वर्षीय महिला ने पुरुष का वेश धारण कर अपनी बहन के ससुर के घर में घुसकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण लूट लिए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना सोमवार दोपहर वसई इलाके के मानिकपुर में हुई और महिला को उसी रात गुजरात के नवसारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि घर में घुसने के बाद आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को शौचालय की जांच करने के बहाने शौचालय में ले गई. जहां उन्हें अंदर से बंद कर दिया और फिर 1.4 किलोग्राम सोने के आभूषण व 2.3 किलोग्राम चांदी के सामान लेकर फरार हो गई. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 15084050 रुपये है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में स्कूल के चौकीदार ने किया दो लड़कों का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत के आधार पर उसी दिन भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत चोरी, डकैती और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की जांच के लिए पुलिस ने 75 से 80 सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

इस दौरान एक फुटेज मिली जिसमें एक व्यक्ति चोरी का सामान ले जाते हुए और उसे कहीं रखकर गायब होने से पहले दिखाई दे रहा था. जिसके बाद एक महिला ने उसे इकट्ठा किया.

Advertisement

तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के साथ जांचकर्ताओं को एक सूचना मिली कि गुजरात में पीड़िता का एक रिश्तेदार इस अपराध में शामिल हो सकता है. बल्लाल ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां से अपराध शाखा की एक टीम ने नवसारी पुलिस की सहायता से सोमवार देर रात गुजरात से ज्योति मोहन भानुशाली नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने खुद योजना बनाने की बात कबूल की. उसने बताया कि वह एक पुरुष का वेश धारण करके अपनी बहन के ससुर के घर गई. इसके बाद डकैती को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement