मुंबई: वैट रिफंड धोखाधड़ी मामले में ED ने NCP नेता जयंत पाटिल के भाई से की पूछताछ

एजेंसी द्वारा की जा रही IL&FS जांच के सिलसिले में 22 मई को पाटिल से पूछताछ की गई थी. पाटिल के भाई एक होटल व्यवसायी हैं और उनसे राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से उक्त कंपनी के साथ लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

पुणे की एक शीर्ष कंपनी से जुड़े वैट रिफंड धोखाधड़ी मामले में ईडी ने एनसीपी नेता जयंत पाटिल के भाई से पूछताछ की. वैट से जुड़े मामलों और महाराष्ट्र के सांगली में एक बैंक में कई खातों से कई संदिग्ध लेनदेन के संबंध में एजेंसी ने पिछले हफ्ते जयंत पाटिल के भाई से पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से लेनदेन से संबंधित थी. यह एक शीर्ष कंपनी से जुड़ी हुई है जिसका संचालन पुणे और सांगली में है और जो पाटिल परिवार के भी करीब है.

Advertisement

इससे पहले एजेंसी द्वारा की जा रही IL&FS जांच के सिलसिले में 22 मई को पाटिल से पूछताछ की गई थी. पाटिल के भाई एक होटल व्यवसायी हैं और उनसे राजाराम बापू सहकारी बैंक के खातों से उक्त कंपनी के साथ लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई थी. रविवार को पाटिल ने अपने भाई को चार दिन पहले ईडी द्वारा तलब किए जाने और पूछताछ किए जाने के बारे में खुलासा किया.

जून में ईडी ने फर्मों से जुड़े कथित संदिग्ध बिक्री कर रिफंड से संबंधित अपनी जांच के दौरान सहकारी बैंक, राजारामबापू सहकारी बैंक लिमिटेड के परिसर सहित सांगली में लगभग 16 स्थानों पर तलाशी ली. फर्मों द्वारा जमा और निकासी के उद्देश्य से सहकारी के कई खातों का उपयोग किया गया था. उक्त संदिग्ध लेनदेन एक दशक पहले हुआ था और पुलिस मामले भी दर्ज किए गए थे. वैट रिफंड की आय 1000 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement