नारायण राणे ने बनाई अपनी पार्टी, 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' नाम रखा

राणे ने पिछले महीने ही कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
नारायण राणे नारायण राणे

विद्या

  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस से अलग होने के बाद नई पार्टी का गठन कर लिया है. राणे ने अपनी पार्टी का नाम 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' रखा है.

हालांकि, पार्टी का चुनाव चिन्ह अभी तय नहीं हो पाया है. नए राजनीतिक दल के गठन के बाद नारायण राणे ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के कमजोर के तबकों और सूबे के किसानों के लिए काम करेगी.  

Advertisement

राणे ने पिछले महीने ही कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्यता से भी राणे ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस्तीफे के बाद राणे अमित शाह से भी मिले थे.

इस दौरान जब उनसे बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या बीजेपी में आपके दोस्त हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मेरे दोस्त हर जगह हैं. शिवसेना में उद्धव को छोड़कर और कांग्रेस में अशोक चव्हाण को छोड़कर सब मेरे दोस्त हैं'.

कांग्रेस से पहले राणे शिवसेना में भी रहे हैं. बाल ठाकरे ने नारायण राणे को सीएम बनाया था. करीब नौ महीने तक सीएम पद पर काबिज रहने के बाद राणे और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव के बीच खींचतान होने लगी थी. इसके बाद 2005 में राणे को बाल ठाकरे ने पार्टी से बाहर कर दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement