महाराष्ट्र: पैरोल पर जेल से बाहर आया था हत्या का आरोपी, 15 साल की लड़की से किया रेप

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक आरोपी ने महाराष्ट्र के सांगली शहर में 15 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजय प्रकाश माने को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

महाराष्ट्र के सांगली से रेप की एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने 15 साल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने वाला हत्या के आरोप में पहले से ही जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.  

पैरोल पर बाहर आया था आरोपी

Advertisement

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक आरोपी ने महाराष्ट्र के सांगली शहर में 15 साल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजय प्रकाश माने को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा कि माने 2011 के हत्या मामले में आरोपी है और दो महीने पहले पैरोल पर बाहर आया था. अधिकारी ने बताया कि लड़की शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक दुकान पर जाने के लिए निकली थी. तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और जबरन अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

एक महीना पहले भी की थी छेड़छाड़

उन्होंने बताया कि लड़की ने शनिवार को अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई और आरोपी को दो घंटे के भीतर पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि माने ने पिछले महीने भी कथित तौर पर लड़की से छेड़छाड़ की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

बदलापुर घटना के बाद लोगों में आक्रोश

महाराष्ट्र के बदलापुर में भी एक स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामले के उजागर होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी शनिवार को आरोपी अक्षय शिंदे के घर पहुंची जहां उसे कई अहम सुराग मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement