मुंबई: होली खेलकर समंदर में नहाने गए थे 5 दोस्त, लगे डूबने, तीन को रेस्क्यू टीम ने निकाला

मुंबई में होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. बचावकर्मी ने तीन अन्य लड़कों को बचा लिया है. यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

मुंबई में होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. बचावकर्मी ने तीन अन्य लड़कों को बचा लिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को दोपहर में हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता था तो वे भी बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगे. उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है.

उन्होंने कहा, 'बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य सुरक्षित हैं, जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है.' अधिकारी ने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement