डिप्रेशन में थी महिला डॉक्टर, टैक्सी से अटल सेतु पहुंची... कार रुकवाकर लगाई समुद्र में छलांग

क्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले समुद्री पुल अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या करने की अपने तरह की यह पहली घटना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन किया था. महिला का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

Advertisement
डिप्रेशन में महिला डॉक्टर ने उठाया आत्मघाती कदम. डिप्रेशन में महिला डॉक्टर ने उठाया आत्मघाती कदम.

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

मुंबई में नए बने अटल सेतु से 43 साल की एक महिला ने छलांग लगा दी. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अभी तक महिला का शव बरामद नहीं किया जा सका है. अलबत्ता महिला के घर से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले समुद्री पुल अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु पर इस तरह की यह पहली घटना है.

Advertisement

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन किया था. पुलिस ने बताया कि पेशे से डॉक्टर किंजल कांतिलाल शाह अवसाद से जूझ रही थीं. उनका इलाज चल रहा था. पुलिस ने बताया कि वह मुंबई के परेल इलाके में दादा साहब फाल्के रोड पर नवीन आशा बिल्डिंग में अपने पिता के साथ रहती थी.

यह भी पढ़ें- डोला सलीम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची के साथ मिलकर करता था ड्रग की सप्लाई

ड्राइवर को टैक्सी रोकने के लिए किया मजबूर 

न्हावा शेवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोटे ने कहा सोमवार दोपहर को उसने अपने घर के पास से टैक्सी ली. उसने ड्राइवर से अटल सेतु तक ले जाने के लिए कहा. समुद्री पुल पर थोड़ी दूरी के बाद महिला ड्राइवर से टैक्सी रोकने के लिए कहने लगी. ड्राइवर कार नहीं रोकना चाहता था, लेकिन महिला की जिद के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. 

Advertisement

इसके बाद किंजल कार से बाहर निकली और पुल से कूद गई. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने नवी मुंबई पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तटीय पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से महिला की तलाश के लिए अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि वह सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक टैक्सी में सवार हुई थी. 

महिला ने घर पर छोड़ा था सुसाइड नोट 

पुलिस ने कहा कि किंजल ने सोमवार को अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह किसी काम से बाहर जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जब उसके पिता घर लौटे, तो उन्हें किंजल का लिखा सुसाइड नोट मिला. इसमें उसने लिखा कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए अटल सेतु पर जा रही है. उसके पिता ने मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement