मुंबई में अंधेरी स्थित कामगार अस्पताल में तीन दिन के भीतर ही एक बार फिर से आग लग गई है. आग किन कारणों से लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन इकाई के अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना शाम 7.54 मिनट पर हुई. इस पर रात 8.34 बजे काबू पा लिया गया.
गौरतलब है कि सोमवार शाम को ही ईएसआईसी अस्पताल में भीषण आग लग गई थी. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 150 के करीब लोग झुलस गए थे. फडणवीस सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. अग्निशमन विभाग की ओर से इस इमारत को एनओसी नहीं दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
aajtak.in