'बिना अनुमति पुरुष वकील के दफ्तर में नहीं जा सकती महिला वकील', मुंबई की कोर्ट का आदेश

मुंबई की सेशन कोर्ट में एक वादी पुरुष वकील ने प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इसमें मांग की गई थी कि बिना अनुमति के महिला वकील को ऑफिस में प्रवेश से रोकने के लिए आदेश दिया जाए. इसमें उसने कहा है कि यदि कोई बिना अनुमति ऑफिस में दाखिल होता है तो इससे उनके क्लाइंट का निजी और महत्वपूर्ण जारी चोरी होने की संभावना बनी रहती है.

Advertisement
मुंबई की कोर्ट ने अस्थाई आदेश जारी किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुंबई की कोर्ट ने अस्थाई आदेश जारी किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

विद्या

  • मुंबई,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक पुरुष वकील के ऑफिस में बिना अनुमति के महिला वकील के प्रवेश पर रोक लगाते हुए अस्थाई आदेश जारी किया है. गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए जज वीरेंद्र केदार ने कहा कि पुरुष वकील का अपना ऑफिस है और इसलिए किसी भी व्यक्ति को वादी के कार्यालय में उसकी अनुमति के बिना प्रवेश करने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसा करने से वादी के काम में हस्तक्षेप होता है.

Advertisement

जज ने आगे कहा कि सभी चीजों का संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. स्वाभाविक रूप से यदि वादी की इस मांग को अस्वीकार कर दिया जाता है तो वादी को अपूरणीय क्षति होगी, जिसकी भरपाई पैसे के रूप में नहीं की जा सकती."

दरअसल, कोर्ट में एक वादी पुरुष वकील ने प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इसमें मांग की गई थी कि बिना अनुमति के महिला वकील को ऑफिस में प्रवेश से रोकने के लिए आदेश दिया जाए. इसमें उसने कहा है कि यदि कोई बिना अनुमति ऑफिस में दाखिल होता है तो इससे उनके क्लाइंट का निजी और महत्वपूर्ण जारी चोरी होने की संभावना बनी रहती है.

बता दें कि वादी पुरुष वकील और प्रतिवादी महिला वकील एक-दूसरे के खिलाफ दायर कुछ गंभीर मामलों को लेकर आमने-सामने हैं. वादी ने कहा कि मार्च 2021 में जब वह और उसकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित हो गए और अस्पताल में भर्ती थे, तब प्रतिवादी ने उनसे फोन पर संपर्क किया और अपने व्यक्तिगत मामले में सहायता मांगी.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल में वादी ने अदालत के बार रूम में प्रतिवादी से मुलाकात की. वादी ने दावा किया कि प्रतिवादी ने उनसे कहा कि वह उनसे प्यार करती हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने वकील से काफी मना किया की और समझाया कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं. लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बावजूद, प्रतिवादी उनके ऑफिस में घुस गई. इसी को लेकर उन्होंने कोर्ट में प्रस्ताव का नोटिस दिया था. वादी ने बताया कि वह पुलिस अधिकारियों के पास भी शिकायत लेकर पहुंचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement