Mumbai: अमेरिकन स्कूल पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी को उम्रकैद

मुंबई के अमेरिकन स्कूल पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी अनीस अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अंसारी को मुंबई एटीएस ने 2014 में गिरफ्तार किया था और वह तभी से जेल में था. आईएसआईएस से प्रभावित अंसारी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

मुंबई में अमेरिकन स्कूल पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी शख्स को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह शख्स अनीस शकील अहमद अंसारी पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है और इसने आतंकी समूह आईएसआईएस के साथ मिलकर अमेरिकी स्कूल पर हमले की साजिश रची थी. महाराष्ट्र की एंटी टेररिज्म स्क्वैड (एटीएस) ने अनीस अंसारी (28) को अक्टूबर 2014 में गिरफ्तार किया था और यह तभी से जेल में था.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अंसारी के फेसबुक चैट से यह पता चला था कि उसने बांद्रा सहित अमेरिकन स्कूल सहित अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए साजिश रची थी. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंसारी एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था, जहां वह नैविगेशन मैप को डिजाइन करने जैसे काम करता था.  

पुलिस का कहना है कि उसने कंपनी के कंप्यूटर से फर्जी नाम से एक फेसबुक अकाउंट बनाया और धमकी भरे पोस्ट किए. उमर एल्हाजी नाम के शख्स से अंसारी के फेसबुक चैट से पता चला कि वह अमेरिकी स्कूल पर अकेले ही हमला करना चाहता है. 

मुंबई की सत्र अदालत के जज एए जोगलेकर ने शुक्रवार को अंसारी को आईपीसी और सूचना प्रोद्यौगिकी के तहत दोषी ठहराया. 
पुलिस का कहना है कि 2014 में जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उस समय वह आईएसआईएस से बहुत प्रभावित था.

Advertisement

एटीएस ने इस मामले में अंसारी के खिलाफ अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए थे, जिसके बाद अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई और साथ में 35,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement