930 लोकल ट्रेनें होंगी कैंसिल, तीन दिन मुंबई के लोगों को WFH करने की सलाह

अगर आप मुंबई में रहते हैं और लोकल का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बायकुला स्टेशनों के बीच प्लेटफॉर्म विस्तार और उनके सुधार का काम चल रहा है जिसकी वजह से 930 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म के विस्तार को देखते हुए शुक्रवार से रविवार तक 930 लोकल ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की है. जहां ठाणे में गुरुवार रात से 63 घंटे का काम शुरू होगा, वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में शुक्रवार रात से 36 घंटे का काम शुरू होगा और दोनों काम 2 जून को पूरे हो जाएंगे.

सीएसएमटी और ठाणे ऐसे स्टेशन हैं जहां भीड़भाड़ बहुत ज़्यादा रहती है. मध्य रेलवे ने इस ब्लॉक के दौरान अतिरिक्त बस सेवाओं की मांग की है. तीन दिनों तक, सीएसएमटी पर प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार के लिए अंतिम काम किया जाएगा ताकि 24 कोच वाली ट्रेनों को समायोजित किया जा सके और ठाणे प्लेटफॉर्म 5/6 को 2 से 3 मीटर तक चौड़ा किया जा सके जिससे कि भीड़भाड़ कम हो सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई लोकल ट्रेन में योग टीचर के साथ छेड़छाड़, यात्रियों ने आरोपी को जमकर पीटा

930 ट्रेनें रहेंगी रद्द

मध्य रेलवे प्लेटफॉर्म की दीवारों और फर्श के काम को जल्द पूरा करना चाहता है. आम तौर पर ऐसे काम को पूरा करने में 6 महीने लगते हैं. मध्य रेलवे समय पर काम पूरा करने के लिए प्रीकास्ट ब्लॉक के साथ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म निर्माण तकनीक का उपयोग करेगा, जो संभवतः भारतीय रेलवे के लिए पहला काम होगा.

मध्य रेलवे ने बुधवार को औपचारिक रूप से शुक्रवार से रविवार के बीच 930 लोकल ट्रेन सेवाओं को रद्द करने, 444 सेवाओं को समय से पहले समाप्त करने और 446 सेवाओं को समय से पहले शुरू करने की घोषणा की थी. मध्य रेलवे ने सभी प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया है कि वे अपने संबंधित कर्मचारियों को घर से काम करने को कहें या किसी अन्य संभवित तरीके से इन दिनों यात्रियों की संख्या कम कर दें.

Advertisement

यात्रियों से रेलवे की अपील

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मध्य रेलवे यात्रियों से इन दिनों यात्रा करने से बचने या प्लेटफार्मों पर भीड़ कम करने तथा केवल जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील करता है. ये रूकावट इसलिए आ रही है तांकि बुनियादी ढांचे का सुधार किए जा सके जो दीर्घकालिक लाभों के लिए आवश्यक हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे के साथ धैर्य बनाए रखें."

यह भी पढ़ें: अरबपति ने लग्जरी कार छोड़ किया मुंबई लोकल में सफर... वीडियो शेयर कर खुद बताई ये बड़ी वजह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement