मुंबई: बीजेपी विधायक ने ऑटो वाले पर आपा खोया, रॉन्ग साइड ड्राइव करने पर जड़ा थप्पड़

बीजेपी विधायक पराग शाह शुक्रवार को एम.जी. रोड पर अवैध फेरीवालों के खिलाफ एक प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान गलत दिशा में आ रहे ऑटो-रिक्शा को रोकने पर विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

Advertisement
मुंबई के एमजी रोड पर गलत साइड से गाड़ी चलाने पर भाजपा विधायक पराग शाह ने ऑटो चालक को थप्पड़ जड़ दिया. (Screengrab) मुंबई के एमजी रोड पर गलत साइड से गाड़ी चलाने पर भाजपा विधायक पराग शाह ने ऑटो चालक को थप्पड़ जड़ दिया. (Screengrab)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

मुंबई के घाटकोपर में भाजपा विधायक पराग शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ऑटो रिक्शा चालक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब विधायक शाह एमजी रोड पर अवैध हॉकरों और यातायात समस्याओं के खिलाफ स्थानीय नागरिकों के साथ विरोध मार्च निकाल रहे थे.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि रॉन्ग साइड में ऑटो चलाने पर बीजेपी विधायक गाड़ी को रोकते हैं और बहस के दौरान ड्राइवर को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शनिवार को अपने एक्स पोस्ट में भाजपा विधायक पराग शाह की कड़ी निंदा की.

उन्होंने लिखा, 'भाजपा विधायकों में इतना अहंकार आ गया है कि वे गरीब ऑटो रिक्शा चालकों को भी नहीं छोड़ते. घाटकोपर में भाजपा विधायक पराग शाह ने आज ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक ऑटो रिक्शा चालक को पीटा. भाजपा विधायक खुद को कानून से ऊपर समझकर कानून हाथ में ले रहे हैं और अब सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. यही भाजपा का असली चेहरा है. भाजपा बड़े उद्योगपतियों और ठेकेदारों के लिए रेड कार्पेट बिछाती है और गरीबों-मेहनतकश वर्ग को पीटने में मजा लेती है.'

Advertisement

पराग शाह 2019 से घाटकोपर पूर्व का प्रतिनिधित्व महाराष्ट्र विधानसभा में कर रहे हैं. वह राज्य के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने हलफनामे में 3,383 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. इस घटना पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement