मुंबईः रजा अकादमी ने की पिंकी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल (HRD) का नेता है.वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और टीवी इंटरव्यू भी दे रहा है, लेकिन वो पुलिस से अभी भी दूर है. रजा अकादमी ने सोशल मीडिया पर चल रहे पिंकी चौधरी के इंटरव्यू की जांच करने की मांग की है.

Advertisement
हिंदू रक्षा दल (HRD) का नेता पिंकी चौधरी (File-ANI) हिंदू रक्षा दल (HRD) का नेता पिंकी चौधरी (File-ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और शांति भंग करने का आरोप
  • पिंकी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी ब्लॉक करने की मांग
  • भड़काऊ नारे देने के आरोपी पिंकी चौधरी की तलाश जारी

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी की तलाश में जुटी है तो दूसरी ओर मुबंई स्थित रजा अकादमी ने पिंकी चौधरी के खिलाफ मुस्लिमों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

मुंबई स्थित रजा अकादमी ने मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागरले से पिंकी चौधरी के खिलाफ मुस्लिमों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और समाज की शांति भंग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. रजा अकादमी की ओर से यह मांग कल बुधवार को की गई.

Advertisement

भड़काऊ नारे देने के आरोपी भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी की तलाश जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले गाजियाबाद के पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के राजेंद्र नगर, लोनी, साहिबाबाद में छापेमारी की थी, लेकिन चौधरी का कोई अता-पता नहीं चला.

क्लिक करें- जंतर मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी, पिंकी चौधरी ने कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया 

रजा अकादमी की ओर से पिंकी चौधरी के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, व्टॉएसऐप ग्रुप, फेसबुक, यूट्यूब चैनल, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत सभी को ब्लॉक करने की मांग की गई है. साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है.

पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल (HRD) का नेता है.वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और टीवी इंटरव्यू भी दे रहा है, लेकिन वो पुलिस से अभी भी दूर है. रजा अकादमी ने सोशल मीडिया पर चल रहे पिंकी चौधरी के इंटरव्यू की जांच करने की मांग की है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ नारेबाजी के मामले में हेड कॉन्स्टेबल अनिल की शिकायत पर कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. हेड कॉन्स्टेबल अनिल के मुताबिक, 8 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे कुछ प्रदर्शनकारी बिना किसी इजाजत के जंतर-मंतर पर पहुंचे थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement