मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित भंगारवाड़ी में देर शाम भीषण आग लग गई, जानकारी के मुताबिक ये आग गोदाम में लगी है, आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात है.
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8 बजे सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अंधेरी ईस्ट के भांगरवाड़ी इलाके में पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आग झुग्गी में स्थित एक गोदाम में लग , जिसे बुझाने का काम जारी है. अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इसके अलावा, मध्य मुंबई के सायन इलाके में भी शुक्रवार को राशन के ऑफिस में आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि शानमुखानंद हॉल के पास फीनिक्स रोड पर स्थित राशन कार्यालय में शाम करीब 7 बजे आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट कर्मियों के साथ एक दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम जारी है. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
उधर, मुंबई के गोरेगांव ईस्ट इलाके में एक इमारत की 30वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि हब मॉल के पास एक ऊंची इमारत में शाम 7:30 बजे आग लगी थी. आग 30वीं मंजिल के फ्लैट तक ही सीमित थी. रात 9 बजे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
दीपेश त्रिपाठी