'मोदी 2029 में भी PM बनेंगे, उत्तराधिकारी पर चर्चा का सवाल ही नहीं', बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीकेसी में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, चूंकि मोदी 2029 में प्रधानमंत्री होंगे, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि मोदी 2029 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे. फडणवीस का कहना था कि मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा का सवाल ही नहीं है.

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस बीकेसी में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, चूंकि मोदी 2029 में प्रधानमंत्री होंगे, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है.

Advertisement

इससे पहले रविवार को फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गजों के प्रयासों को बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने का श्रेय दिया था.

बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को तत्कालीन भारतीय जनसंघ के नेताओं द्वारा की गई थी. बीजेपी ने 1984 में लड़े अपने पहले राष्ट्रीय चुनाव में केवल दो लोकसभा सीटें जीती थीं. हालांकि, बाद में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में यह तेजी से आगे बढ़ी और 90 के दशक में गठबंधन के प्रमुख के रूप में सत्ता में आई.

फडणवीस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नागपुर में भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखे जाने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे हमारे अपने घर का शिलान्यास हो रहा है.

Advertisement

फडणवीस ने कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने नए भाजपा कार्यालय के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देने का अनुरोध किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement