विधवा महिलाओं से शादी, फिर गहने और पैसे लेकर फरार... पुलिस को तलाश 51 साल के लुटेरे दूल्हे की

पिछले हफ्ते जब महिला जागी तो उसने देखा कि उसका पति है और उसका फोन भी बंद था. जब उसने घर की तलाशी ली तो पता चला कि अलमारी में रखे 17.15 लाख रुपये के गहने भी गायब थे. घबराकर उसने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया. इसके बाद वह मालाड (पश्चिम) के माइंडस्पेस इलाके में अपने पति के ऑफिस गई तो पता चला कि वह कुछ महीनों से काम पर नहीं आया है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन को तलाश है 51 साल के धोखेबाज दूल्हे की, जो विधवा महिलाओं को फंसा कर उनके गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता है. प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, मैट्रिमोनियल साइट की मदद से एक 51 वर्षीय शख्स ने महिला से शादी की और शादी के कुछ दिन बाद में गहने लेकर फरार हो गया.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में हुई थी शादी

आरोपी कथित एक इवेंट कंपनी में वित्तीय प्रमुख के रूप में काम करता है. पुलिस के मुताबिक, दिंडोशी इलाके में रहने वाली एक विधवा महिला से उसने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती की और फिर शादी कर ली. कुछ महीने बाद वह महिला के 17 लाख रुपये से ज्यादा के गहने लेकर फरार हो गया.

महिला ने नवंबर में गोरेगांव के एक मंदिर में उससे शादी की थी. इसके बाद वे दोनों मालाड (ईस्ट) में रहने लगे. दिंडोशी पुलिस स्टेशन में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. पिछले हफ्ते जब महिला जागी तो उसने देखा कि उसका पति है और उसका फोन भी बंद था.

अन्य महिलाएं भी तलाश में पहुंची ऑफिस

जब उसने घर की तलाशी ली तो पता चला कि अलमारी में रखे 17.15 लाख रुपये के गहने भी गायब थे. घबराकर उसने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया. इसके बाद वह मालाड (पश्चिम) के माइंडस्पेस इलाके में अपने पति के ऑफिस गई तो पता चला कि वह कुछ महीनों से काम पर नहीं आया है. वहां उसे बताया गया कि उसने कंपनी में भी लाखों रुपये का गबन किया है. महिला को ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि कई अन्य महिलाएं भी उसे तलाशते हुए आई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement