महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण तालुका में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है. पिछले 48 घंटों में 251 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते फलटण-कंबलेश्वर मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इस सड़क के डूबने से दोनों क्षेत्रों के बीच संपर्क टूट गया है और तालुका के कई गांवों का आपस में संपर्क भी कट गया है. भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.
फलटण तालुका में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. फलटण-कंबलेश्वर मार्ग पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि सड़क पूरी तरह डूब चुकी है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. साथ ही तालुका के कई गांव आपस में संपर्क खो चुके हैं, जिससे लोगों को अपने दैनिक कार्यों और आपात स्थिति में मदद लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
NDRF ने संभाला मोर्चा
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को फलटण तालुका में तैनात किया है. NDRF की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. कई इलाकों में पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जोरों पर है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने फलटण तालुका के लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है.
IMD ने जारी की चेतावनी
वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते लोगों की चिंता और बढ़ गई है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी के मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होना का पूर्वानुमान जारी किया है.
अभिजीत करंडे