महाराष्ट्र के मलाड में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना मलाड (पूर्व) के गोविंद नगर इलाके में दोपहर करीब 12.10 बजे हुई.
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि 23 मंजिला इमारत की 20वीं मंजिल के स्लैब का एक हिस्सा ढह गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और फायर विभाग को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो आईसीयू में हैं और एक अन्य को ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन की मौत हो गई.
हादसे की चपेट में आने के बाद अस्पताल ले जाए गए लोगों के नाम-
1. गोपाल बनिका मोदी, उम्र 32 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया.
2. सोहन जचिल रोथा, उम्र 26 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
3. विनोद केशव सदर, उम्र 26 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
4. जलील रहीम शेख, उम्र 45 वर्ष, आर्थो वार्ड में भर्ती
5. रूपसन भद्र ममिन, उम्र 30 वर्ष, आईसीयू में भर्ती, स्थिर
6. मोहम्मद सलामुद्दीन शेख, उम्र 30 वर्ष को आगे के इलाज के लिए कूपर अस्पताल में शिफ्ट किया गया
मुस्तफा शेख