MPSC का पेपर 40 लाख में बेचने वाले 3 गिरफ्तार, 24 स्टूडेंट को किया गया कॉल

पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फोन कर 40 लाख रुपये में प्रश्नपत्र बेचने का ऑफर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • पुणे,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फोन कर 40 लाख रुपये में प्रश्नपत्र बेचने का ऑफर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने अब तक पेपर लीक होने के कोई सबूत नहीं मिलने की पुष्टि की है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को तीन आरोपियों—दीपक गायधाने, सुमित जाधव और योगेश वाघमारे को गिरफ्तार किया. इनमें से दो को चाकण इलाके से और एक को नागपुर से पकड़ा गया.

Advertisement

24 छात्रों को किया गया था कॉल  
MPSC की सचिव सुवर्णा खरात ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबर से फोन आए, जिसमें कॉलर ने 40 लाख रुपये में परीक्षा का प्रश्नपत्र देने की बात कही. क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर निखिल पिंगले के अनुसार, अब तक की जांच में यह साबित नहीं हुआ है कि वास्तव में परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था. हालांकि, पुलिस ने उन 24 छात्रों की लिस्ट बरामद की है, जिनसे आरोपी संपर्क कर चुके थे या करने वाले थे.

तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 62, 318(4), 353 1(B) और महाराष्ट्र प्रतिस्पर्धी परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement