थिएटर में हॉरर फिल्म देख रही पत्नी को कहानी बता रहा था युवक, टेक्नीशियन ने विरोध किया तो कर दी पिटाई

महाराष्ट्र के पालघर में एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखते वक्त हुई मारपीट की घटना सामने आई है. दरअसल, जब एक टेक्नीशियन ने एक युवक से फिल्म की कहानी पहले से पत्नी को बताने से रोकने की अपील की तो नाराज युवक ने टेक्नीशियन की पिटाई कर दी. जानिए कैसे एक मामूली विवाद ने थिएटर में हंगामा करवा दिया.

Advertisement
पालघर में थिएटर में मारपीट की घटना सामने आई. (Photo: AI-generated) पालघर में थिएटर में मारपीट की घटना सामने आई. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • पालघर,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के साथ फिल्म थिएटर में मारपीट की घटना सामने आई है. घटना पिंपरी चिंचवड़ इलाके की है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीते शुक्रवार की रात मल्टीप्लेक्स में पीड़ित अपनी पत्नी के साथ हॉरर फिल्म देखने गया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसकी पत्नी थिएटर की पिछली पंक्ति में बैठे थे. यहां आरोपी लगातार अपनी पत्नी को फिल्म की कहानी बता रहा था. जब पीड़ित टेक्नीशियन ने उससे अनुरोध किया कि वो सस्पेंस को खराब ना करे और दूसरों को परेशान ना करे तो आरोपी ने अपशब्द बोलते हुए उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

पीड़ित की पत्नी को भी पीट दिया

जब पीड़ित टेक्नीशियन की पत्नी बीच में आई तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उस पर भी हमला कर दिया. पीड़ित टेक्नीशियन को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने शिकायत के आधार पर पिंपरी चिंचवड़ थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 117 (सार्वजनिक स्थान पर अपराध उकसाने), 115 (उकसाना), 352 (मारपीट) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement