महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की शिकायत, करोड़ों के ठेके में भ्रष्टाचार की जांच शुरू

शिकायत के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया को जानबूझकर दो कंपनियों के पक्ष में मोड़ा गया, अन्य योग्य आवेदकों को तकनीकी आधार पर बाहर कर दिया गया, जबकि चुनी गई कंपनियों के पास आयात लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के टेंडर से खुद को पीछे हटाकर ‘एकमात्र बोलीदाता’ के रूप में खुद को प्रस्तुत किया और ठेका हासिल कर लिया.

Advertisement
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करोड़ों रुपये के दो ठेकों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी है. यह ठेके राज्यभर में वैक्सीन के भंडारण के लिए उपयोग होने वाले आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (ILR) और डीप फ्रीजर की खरीद से जुड़े हैं, जिनकी कुल लागत क्रमशः ₹33 करोड़ और ₹29 करोड़ बताई जा रही है.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय को एक विस्तृत शिकायत भेजी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि 2024 में मंजूर उच्च गुणवत्ता के उपकरणों की जगह कम गुणवत्ता वाले उपकरण मंगवाए गए, लेकिन उनकी कीमतें उसी स्तर पर रखी गईं जो उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए स्वीकृत थीं. उदाहरण के तौर पर, जिस ILR की वास्तविक लागत ₹70,000 बताई गई है, उसे ₹3.05 लाख में खरीदा गया. वहीं, ₹65,000–₹70,000 के डीप फ्रीज़र को ₹2.45 लाख में खरीदा गया.

शिकायत के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया को जानबूझकर दो कंपनियों के पक्ष में मोड़ा गया, अन्य योग्य आवेदकों को तकनीकी आधार पर बाहर कर दिया गया, जबकि चुनी गई कंपनियों के पास आयात लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों ने एक-दूसरे के टेंडर से खुद को पीछे हटाकर ‘एकमात्र बोलीदाता’ के रूप में खुद को प्रस्तुत किया और ठेका हासिल कर लिया.

Advertisement

शिकायत में यह भी आरोप है कि वास्तविक आपूर्ति से पहले ही करोड़ों रुपये की भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी गई, और कुछ स्थानों पर उसी दिन, एक ही समय पर उपकरणों की डिलीवरी दर्ज की गई, जो संदेहास्पद मानी जा रही है.

हालांकि, प्रारंभिक ऑडिट रिपोर्ट में DDHS अधिकारियों और कंपनियों को क्लीन चिट दी गई थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने इसे अपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है. अब मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में जाने की भी संभावना है.

इस संबंध में महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री के OSD डॉ. नितिन देवमाने ने कहा, “एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी गई है. समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इन ठेकों के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया है और रिपोर्ट आने तक कोई भुगतान नहीं किया जाएगा.”

राज्य के स्वास्थ्य सचिवालय के आदेश पर गठित जांच समिति फिलहाल जांच कर रही है, और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की संभावना जताई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement