महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. बुधवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है. इसके बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक ही गाड़ी में बैठकर राज्यपाल राधाकृष्णन के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. तीनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें शिंदे ने अपने एक बयान से फिर पेंच फंसा दिया. उन्होंने कहा कि वह शपथ लेंगे या नहीं, इसका फैसला शाम तक करेंगे.
इस बीच एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी के नेता उन्हें सरकार में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपने सहयोगियों (फडणवीस और अजित पवार) पर दबाव बनाने की जरूरत है. साथ ही शिवसेना एकनाथ शिंदे के लिए सम्मानजनक पद की मांग कर रही है. इससे साफ पता चलता है कि उनकी नजर अभी भी गृह मंत्रालय और दूसरे बड़े मंत्रालयों पर है.
एकनाथ शिंदे ने फंसा दिया पेच?
महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस तो खत्म हो गया है. लेकिन एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं, ये फिलहाल तक साफ नहीं है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है.
इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा.' इसपर अजित पवार ने कहा, 'मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.'
इसपर हल्के अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, 'दादा को शपथ लेने का अनुभव ज्यादा है. सुबह और शाम दोनों का अनुभव है.' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्यपाल ने हमें शपथ ग्रहण समारोह के लिए 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे का समय दिया है. साथ ही छोटी पार्टियों और निर्दलीयों ने भी हमें अपना समर्थन पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए शिवसेना की ओर से समर्थन पत्र दिया है, इसी तरह अजित पवार ने भी मेरा समर्थन किया है और समर्थन पत्र दिया है. शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा.
अभिजीत करंडे