सत्ता में 100 दिन पूरे, अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चलो अयोध्या! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे.  

Advertisement
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद उद्धव की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी (PTI) बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद उद्धव की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी (PTI)

कमलेश सुतार / साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

  • 28 नवंबर को उद्धव ने ली सीएम पद की शपथ

  • पिछले साल जून में अयोध्या गए थे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं. उनकी यह यात्रा महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में होने जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इसकी जानकारी दी. राउत ने ट्वीट कर कहा, 'चलो अयोध्या! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या जाएंगे.'

Advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना का बीजेपी और एनडीए से गठबंधन टूटने के बाद सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी. पिछले साल अक्टूबर में पद की साझेदारी को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे से अलग हो गई थीं. उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को ही अयोध्या जाने वाले थे लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से महाराष्ट्र में एक वैकल्पिक सरकार बनाए जाने के बाद इसे रोक दिया. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे.

इस घटना के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने के बारे में संजय राउत ने एक ट्वीट में बताया, सरकार अपना काम कर रही है और भगवान राम की कृपा से पूरे 5 साल चलेगी. सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और भगवान राम का आशीर्वाद लेंगे. राउत ने कहा, अपने अगले कार्यों का दिशा-निर्देश भी निर्धारित करेंगे. उद्धव ठाकरे इससे पहले जून 2019 में अयोध्या गए थे. उन्होंने भगवान राम की पूजा अर्चना की थी. इस मौके पर उनके साथ शिवसेना के 18 सांसद भी अयोध्या गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: साई जन्मस्थान विवाद सुलझा, पाथरी को मिलेंगे 100 करोड़, CM ने मानी मांगें

उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने की योजना पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने बुधवार को कहा कि शिवसेना अयोध्या यात्रा का ऐलान इसलिए कर रही है क्योंकि उसे राज ठाकरे की रैली से भय है. राज ठाकरे गुरुवार को रैली करने वाले हैं और उम्मीद है कि वे हिंदुत्व पर अपना स्टैंड मुखर करेंगे.(पीटीआई से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement