महाराष्ट्र: लगातार दूसरे दिन विधानसभा में बवाल, BJP ने महिला सुरक्षा के मसले पर की नारेबाजी

महाराष्ट्र में कंगना रनौत बनाम सरकार के बीच का मसला अभी थमा नहीं है. इसी बहाने अब बीजेपी की ओर से भी विधानसभा में फिर हंगामा किया गया.

Advertisement
अनिल देशमुख के खिलाफ सदन में नारेबाजी (फाइल फोटो) अनिल देशमुख के खिलाफ सदन में नारेबाजी (फाइल फोटो)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी का हंगामा
  • महिला सुरक्षा के मसले पर सरकार को घेरा
  • कंगना के मसले पर जारी है विवाद

महाराष्ट्र में कोरोना संकट से इतर सियासत में बवाल जारी है. अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा महाराष्ट्र पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर लगे आरोपों के बाद शिवसेना ने पलटवार किया. तो अब विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन में इस पूरे विवाद पर हंगामा हुआ. मंगलवार को भाजपा विधायकों ने सदन में गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ नारेबाजी की.

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सेशन दो दिन के लिए बुलाया गया. लेकिन दोनों ही दिन भाजपा ने हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने सदन में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के दौरान सदन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखीं.

Advertisement

महाराष्ट् विधीमंडळाच्या पावसाळी अधिवेशनाचे सभागृहातून थेट प्रक्षेपण LIVE https://t.co/l6rbvC1ZAh

— Mumbai Tak (@mumbaitak) September 8, 2020


आपको बता दें कि कंगना रनौत की ओर से लगातार शिवसेना नेताओं को लेकर बयान दिए जा रहे हैं, जिसके बाद संजय राउत और कंगना के बीच जुबानी जंग चली. महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्रियों ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई से दिक्कत है तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए. लेकिन अब कंगना नौ सितंबर को वापस मुंबई आ रही हैं.

मुंबई आने से पहले कंगना रनौत को गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है, जिसके तहत उन्हें 11 जवान साथ मिलेंगे. इसी मसले पर महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार को घेरा है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए केंद्र की सुरक्षा लेनी पड़ी है. 

कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी की ओर से उनके दफ्तर पर नोटिस चस्पा किया गया. साथ ही बीएमसी ने कहा कि उन्होंने नक्शे से अलग हटकर ऑफिस में बदलाव किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement