मुंबई एयरपोर्ट पर Akasa Air के विमान को मालवाहक ट्रक ने मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा

एयरलाइन के मुताबिक, जब मालवाहक ट्रक विमान के संपर्क में आया, तब उसे एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर चला रहा था. हादसे के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उन्होंने विमान की जांच शुरू कर दी है और घटना की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट पर Akasa Air के साथ हादसा (Photo: File) मुंबई एयरपोर्ट पर Akasa Air के साथ हादसा (Photo: File)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एक मालवाहक ट्रक ने अकासा एयर के एक विमान को टक्कर मार दी, जिसके बाद विमान की जांच शुरू कर दी गई. एयरलाइन के मुताबिक, जब मालवाहक ट्रक विमान के संपर्क में आया, तब उसे एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर चला रहा था. हादसे के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उन्होंने विमान की जांच शुरू कर दी है और घटना की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

अकासा एयर के प्रवक्ता के मुताबिक, "एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर, एक कार्गो ट्रक चलाते वक्त, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े अकासा एयर के एक विमान के संपर्क में आ गया. विमान की वर्तमान में जांच की जा रही है, और हम थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ इस घटना की जांच कर रहे हैं."

बयान में आगे कहा गया है कि घटना के वक्त विमान चालू नहीं था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement