तकनीकी खराबी की वजह से मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनों की रफ्तार कुछ देर के लिए थम गई. जिससे यात्री परेशान हो गए. सेंट्रल लाइन पर ये टेक्निकल फॉल्ट रात साढ़े आठ बजे के करीब विक्रोली स्टेशन पर शुरू हुआ. ये फॉल्ट अभी भी दुरुस्त भी नहीं हुआ था कि दूसरी जगह से तकनीकी खराबी की शिकायत मिली. लिहाजा लोकल ट्रेनें करीब 50 मिनट तक लेट हो गई. जिससे हजारों मुसाफिर खराबी दुरुस्त होने के इंतजार में ट्रेनों में फंसे रहे.
ट्रेनों में फंसे यात्री बेहाल
सायन और कुर्ला के बीच भी लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी की खबर आई, सिग्नल खराब होने की वजह से 50 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. जिस वजह से इन जगहों पर ट्रेनों में फंसे यात्री बेहद नाराज दिखे, कुछ यात्री पैदल चलकर रोड तक पहुंचे. यात्रियों की शिकायत थी ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की बत्ती भी गुल हो गई जिससे अंधेरे के साथ-साथ वो गर्मी से परेशान हो गए.
रेलवे पर लापरवाही का आरोप
सेंट्रल रेलवे को सिग्नल में गड़बड़ी की खबर मिलते ही सुधार का काम शुरू किया गया लेकिन तब तक करीब एक घंटे का वक्त लग गया, जिससे दोनों तरफ यात्रियों की भीड़ लग गई. यात्रियों की मानें तो रेलवे की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी कि आखिर कब तक समस्या दूर होगी.
सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एक के जैन ने कहा कि एक ही वक्त में दो समस्याएं आने से सुधार में थोड़ा वक्त लग गया. लेकिन यात्रियों ने रेलवे पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है. साथ ही मोबाइल नेटवर्क जाम होने की वजह से लोग अपने घरवालों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. गौरतलब है कि मुंबई लोकल से रोजाना करीब 45 लाख यात्री सफर करते हैं.
अमित कुमार दुबे / विद्या