मुंबई: जानिए अपने पोस्टमैन की डिटेल, डाक विभाग ने लॉन्च किया 'नो योर पोस्टमैन' ऐप

मुंबई के डाक विभाग ने शहर वालों की सुविधा के लिए एक जबरदस्त पहल की है. यहां के डाक विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'नो योर पोस्टमैन' लॉन्च किया है. ऐप के जरिए यूजर इलाके, क्षेत्र पिन कोड और डाकघर के नाम से खोज करने पर अपने बीट पोस्टमैन की डिटेल ले सकता है.

Advertisement
know your postman app launch (Image- ANI) know your postman app launch (Image- ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • मुंबई में लॉन्च हुआ 'नो योर पोस्टमैन' ऐप
  • मिलेगी अपने बीट पोस्टमैन की डिटेल

हमें अकसर अपने इलाके के पोस्टऑफिस या पोस्टमैन के बारे में जानने के लिए इधर-उधर पूछताछ करनी पड़ती है. ऐसे में मुंबई वालों की सुविधा के लिए वहां के डाक विभाग ने एक  बेहतरीन पहल की है. मुंबई डाक विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'नो योर पोस्टमैन' लॉन्च किया है. ऐप के जरिए यूजर इलाके, क्षेत्र पिन कोड और डाकघर के नाम से खोज करने पर अपने बीट पोस्टमैन की डीटेल ले सकता है.

Advertisement

मुंबई में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुंबई क्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल स्वाति पांडे ने कहा, "मुंबई पोस्टल क्षेत्र के इतिहास में अपने बीट पोस्टमैन का डीटेल प्राप्त करने के लिए यह पहला आवेदन है. इस ऐप का उपयोग करके, नागरिक अपने बीट पोस्टमैन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं."

मुंबई पोस्टल रीजन द्वारा बनाए गए एप्लिकेशन को 16 अक्टूबर से Google Play Store पर उपलब्ध कराया गया है. पांडे ने आगे कहा कि मुंबई शहर के 86,000 से अधिक इलाके और उपनगर इस ऐप के डेटाबेस में हैं. उन्होंने कहा, "मुंबई एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसलिए हमारे डेटाबेस में सभी इलाकों को जोड़ने में समय लगेगा. लेकिन अब तक, हमारे पास डेटाबेस में 86,000 से अधिक इलाके हैं."

'नो योर पोस्टमैन' एप्लिकेशन स्थानीय डाकिया, उसका नाम, फोन नंबर, फोटो और डाकघर के नाम के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के मुंबई प्रेस क्लब में हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement