समय रैना को 14 दिन के अंदर मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के निर्देश, सामने आया स्टैंड-अप कॉमेडियन का बयान

खार पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें शो के जज आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा, बालराज घई (जिनका स्टूडियो शो के लिए इस्तेमाल हुआ था) और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वे आज अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
समय रैना इन दिनों अमेरिका में हैं और 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे समय रैना इन दिनों अमेरिका में हैं और 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो 'India's Got Latent' में किए गए विवादित बयानों के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस से पेशी के लिए समय मांगा है, क्योंकि समय फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं, वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. हालांकि मुंबई पुलिस ने समय रैना की टीम को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि जांच इतनी देर तक नहीं रोकी जा सकती, इसलिए समय रैना को पूछताछ शुरू होने की तारीख से 14 दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा.

Advertisement

खार पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें शो के जज आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा, बालराज घई (जिनका स्टूडियो शो के लिए इस्तेमाल हुआ था) और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वे आज अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.

शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही पुलिस

हालांकि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई निर्णय नहीं लिया है, पुलिस का कहना है कि पहले शो से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद एफआईआर दर्ज करने पर फैसला लिया जाएगा. 

सामने आया समय रैना का बयान

इस विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए कहा कि सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. दरअसल, समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर विवादास्पद सामग्री के संबंध में मुंबई पुलिस द्वारा पेश होने के लिए बुलाया गया है. 

Advertisement

गोवा के पर्यटन मंत्री ने साधा निशाना

वहीं, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की, और ऐसे लोगों को क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर नैतिक मूल्यों को नीचा दिखाने के लिए दोषी ठहराया. दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर विवादित टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. खाउंटे ने X पर एक पोस्ट में कहा कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे लोग वह सड़ांध हैं जो हमारे सामाजिक ताने-बाने को खा रहे हैं और रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर पूरी पीढ़ी के नैतिक मूल्यों को नीचा दिखा रहे हैं, जबकि वे केवल विकृत कचरा ही बनाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement