महाराष्ट्र के इस स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, रेलवे ने शुरू की खास सुविधा

यात्रियों को किफायती दाम पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा एक खास सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत यात्रियों को 20 रुपये में अच्छा खाना स्टेशन पर मिलेगा. हालांकि, अभी ये सुविधा सभी स्टेशनों पर नहीं है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसका रेलवे खास ख्याल रखता है. इसी कड़ी में अब रेलवे द्वारा औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किफायती दर पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है. खासकर जनरल बोगियों के यात्रियों को किफायती दर पर गुणवक्तायुक्त व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर ये सुविधा शुरू की गई है. 

Advertisement

स्टेशन पर आईआरसीटीसी के सहयोग से ट्रेन आने पर जनरल बोगियों के पास स्टॉल लगाकर भोजन के पैकेट की बिक्री होगी ताकि यात्रियों को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़े. रेल यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने इकोनॉमी मील की अवधारणा शुरू की है. इसके तहत रेलवे यात्रियों को विशेषकर जनरल कोच में यात्रा करने वालों को किफायती कीमत पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. 

इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये
रेलवे द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत, इकोनॉमी मील की कीमत 20 रुपये और कॉम्बो भोजन की कीमत 50 रुपये तय की गई है. स्टेशन पर आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष और जन आहार की रसोई इकाइयों के विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से भोजन का पैकेट परोसा जाएगा. बता दें, सर्विस काउंटर प्लेटफॉर्म जनरल कोच के पास लगाए जा रहे हैं, ताकि बड़ी संख्या में यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकें. सेवा काउंटरों पर अधिकृत वेंडर ही यात्रियों को किफायती भोजन की बिक्री करेंगे. 

Advertisement

20 रुपये में पूड़ी-सब्जी और अचार 
इन काउंटर पर मिलने वाले खाने को दो श्रेणियों में बांटा गया है. टाइप वन में 20 रुपये में सूखे आलू और अचार के साथ सात 'पूड़ियां' दी जाएंगी. वहीं, टाइप 2 में भोजन की कीमत 50 रुपये होगी और यात्रियों को चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरा, पाव-भाजी और मसाला डोसा जैसे व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे.

(रिपोर्ट: इसरार चिश्ती)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement