मुंबई: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार सुबह मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर तलाशी शुरू की. शर्मा का आवास अंधेरी पूर्व के चकला में स्थित है, जहां आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार सुबह मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर तलाशी शुरू की. शर्मा का आवास अंधेरी पूर्व के चकला में स्थित है, जहां आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी एक पूर्व विधायक और सांसद से संबंधित जांच के तहत की गई. पूर्व विधायक पर बड़ी मात्रा में कर चोरी और कथित तौर पर बेनामी संपत्ति जमा करने का संदेह है. सूत्रों के मुताबिक, शर्मा एक पूर्व राजनेता और एक नौकरशाह से जुड़े हुए हैं, जिनके खिलाफ कर चोरी की भी जांच चल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'Mahua Moitra को हीरानंदानी ने दिए थे करोड़ों रुपये', Nishikant Dubey ने आयकर विभाग की रिपोर्ट का हवाला देकर लगाए नए आरोप

सूत्रों के अनुसार शर्मा के आवास के अलावा कुछ अन्य राज्यों में कुछ अन्य स्थानों पर भी परिसरों और व्यक्तियों की तलाशी शुरू की गई है. 

शर्मा एंटीलिया विस्फोटक संयंत्र मामले में आरोपी हैं, जिस पर मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया था. उन्होंने 2019 में मुंबई महानगर क्षेत्र के विरार से शिवसेना के टिकट पर एमएलए का चुनाव लड़ा था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद चुनाव हार गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement