Maharashtra: पालघर में भारी बारिश से 90 से ज्यादा घरों को नुकसान, बिजली का खंभा गिरने से सप्लाई हुई प्रभावित

पालघर जिले में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश से 90 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए. दो एमएसआरटीसी बसों को भी नुकसान हुआ. तेज बारिश और हवा के कारण कई इलाकों में दीवारें गिरीं और छतें उड़ीं. बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई. प्रशासन ने राहत और मुआवजे के लिए पंचनामा शुरू कर दिया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • पालघर,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

पालघर जिले में गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण घरों, बिजली व्यवस्था और परिवहन सेवाओं को नुकसान पहुंचा है.

दहानू तालुका में 70 और पालघर तालुका में 22 घरों को नुकसान हुआ है. कुछ मामले तलासरी और विक्रमगढ़ में भी सामने आए हैं. घरों की दीवारें गिर गईं और कई मकानों की छतें उड़ गईं. इन मामलों में मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से पंचनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित

पालघर बस डिपो में खड़ी दो महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) की बसों पर पेड़ की बड़ी डाली गिर गई, जिससे बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

बिजली का खंभा गिरने से सप्लाई बाधित

बोइसर के सुशील नगर इलाके में एक बिजली का खंभा गिर गया, जिससे आसपास की बिजली सप्लाई बाधित हो गई. बिजली विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य जारी है. प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement