यवतमाल में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक छात्रा की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक स्कूल बस शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. मृतक 9वीं क्लास की छात्रा थी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी स्कूल बसों की नियमों के अनुसार जांच की जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • यवतमाल,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस पलट गई. बस में 20 से 25 छात्र सवार थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना दहागांव में उस समय हुई जब बस दिवटी पिंपरी गांव से छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

इस हादसे के बाद मृत छात्रा के परिवार और गांव वाले सदमे में हैं. परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से आहत हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मंत्री संजय राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी स्कूल बसों की नियमों के अनुसार जांच की जाए.

उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कूल बसें फिटनेस और सुरक्षा मानकों का पालन करें.  स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कई स्कूल बसें नियमों का पालन नहीं करती हैं, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ती है. 

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की है. यह जांच की जा रही है कि क्या बस की फिटनेस में कोई कमी थी या हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement