गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी शिवसेना में शामिल, लंबे समय बाद हुई पार्टी में वापसी

2001 और 2006 के बीच अविभाजित शिवसेना के जालना नगरपालिका पार्षद पंगारकर को अगस्त 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस साल 4 सितंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. 2011 में शिवसेना द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद, पंगारकर दक्षिणपंथी हिंदू जनजागृति समिति में शामिल हो गए थे.

Advertisement
शिवसेना में शामिल हुआ गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी शिवसेना में शामिल हुआ गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर जालना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं. 5 सितंबर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की उनके बेंगलुरु स्थित घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

4 सितंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी थी जमानत

Advertisement

महाराष्ट्र में एजेंसियों की मदद से कर्नाटक में पुलिस द्वारा की गई जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 2001 और 2006 के बीच अविभाजित शिवसेना के जालना नगरपालिका पार्षद पंगारकर को अगस्त 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस साल 4 सितंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

2011 में शिवसेना द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद, पंगारकर दक्षिणपंथी हिंदू जनजागृति समिति में शामिल हो गए थे. वह शुक्रवार को पार्टी नेता और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की मौजूदगी में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए थे.

'शिवसेना में हुई वापसी'

खोतकर ने पत्रकारों से कहा, 'पंगारकर पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में लौट आए हैं. उन्हें जालना विधानसभा चुनाव कैंपेन के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है.' जालना सीट पर कांग्रेस के कैलाश गोरंट्याल का कब्जा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

Advertisement

अन्य आरोपी भी बेल पर रिहा

बेंगलुरु की सेशन कोर्ट ने हाल ही में गौरी लंकेश हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को जमानत दी है. इस साल सितंबर में, कर्नाटक हाई कोर्ट ने चार अन्य आरोपियों को भी जमानत दे दी थी. इसके बाद 9 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने बेल पर राहत दे दी थी, जिसके बाद 11 अक्टूबर को वे जेल से रिहा हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement