मुंबई की बिल्डिंग में भीषण आग, बचने के लिए बालकनी से लटका शख्स 19वीं मंजिल से गिरा, मौत

घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद कैसे अपार्टमेंट में हाहाकार मच गया. एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए 19 वीं मंजिल की बालकनी में लटक गया लेकिन गिरने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग करीब 12 बजे लगी

Advertisement
अपार्टमेंट में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए कूदता शख्स अपार्टमेंट में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए कूदता शख्स

मुस्तफा शेख / सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • मुंबई में करी रोड स्थित 60 मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग
  • हादसे में एक व्यक्ति की मौत

मुंबई में करी रोड स्थित 60 मंजिला अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में 12 बजे आग लगी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. शख्स की मौत अपार्टमेंट के 19वें फ्लोर से गिरने के बाद हुई. वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. 

Advertisement

घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद कैसे अपार्टमेंट में हाहाकार मच गया. एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए छज्जे से लटक गया. लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 19 वीं मंजिल से गिर गया. शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरुण तिवारी के तौर पर हुई है.


19वीं मंजिल पर लगी आग
बताया जा रहा है कि इमारत 60 मंजिला है और इसके 19वीं मंजिल पर आग लगी. वीडियो में इमारत में आग की लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है. वहीं, शख्स के इमारत से नीचे गिरने के बाद चीख पुखार मच गई. इसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मुंबई फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement