महाराष्ट्र: डॉक्टर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा तो महिला ने जला दिया अपना घर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में डॉक्टर पति-पत्नी के बीच लड़ाई होने के बाद महिला ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और वहां से निकल गई. लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब घर से आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.

Advertisement
पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपने घर में लगाई आग पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपने घर में लगाई आग

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति-पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद गुस्से में अपने ही घर में आग लगाकर उसे पूरी तरह जला दिया. डॉक्टर पति-पत्नी के झगड़े ने खतरनाक मोड़ ले लिया जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने घर को आग के हवाले कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाकरे नगर में एक घर से लोगों को आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही थी, उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और तहकीकात करते हुए ये बात सामने आयी है कि रविवार की रात उस घर में रहने वाले डॉक्टर पति और पत्नी का आपस में झगड़ा हुआ था. 

इसके बाद पत्नी खुद घर में आग लगाकर वहां से निकल गई. रात भर में धीरे-धीरे आग फैलती गयी और सुबह तक सबुकछ जलकर खाक हो गया. मुकुंदवाडी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

अभी हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शराब के लिए पत्नी की हत्या का मामला भी सामने आया था.  शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर कथित तौर पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव (पूर्वी) में एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी को मार डाला था.
 
अधिकारी ने बताया कि 42 साल के आरोपी को रेलवे पुलिस ने मलाड इलाके के मालवानी से उस समय गिरफ्तार किया जब वो पत्नी की हत्या के बाद शहर से भागने की कोशिश कर रहा था. अधिकारी ने बताया था कि परवीन अंसारी (26) अपने घर में गंभीर रूप से घायल पाई गईं थी और जब उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 
 

---- समाप्त ----
इनपुट - इसरार चिस्ती

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement