उद्धव के बाद अब एकनाथ शिंदे पहुंचे राज ठाकरे के घर, बोले- कुछ नए लोग भी वहां देखे गए

गणेश उत्सव के बहाने महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई. उद्धव ठाकरे के बाद, एकनाथ शिंदे ने भी राज ठाकरे के घर जाकर गणपति के दर्शन किए. शिंदे ने उद्धव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ 'नए लोग' भी राज के घर आए हैं.

Advertisement
राज ठाकरे के घर पर इस बार गणेशोत्सव में उद्धव और फडणवीस भी पहुंचे थे (Photo: X) राज ठाकरे के घर पर इस बार गणेशोत्सव में उद्धव और फडणवीस भी पहुंचे थे (Photo: X)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में गणेश उत्सव के बहाने एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बाद अब राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे के घर ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे.

यह मुलाकात उद्धव ठाकरे द्वारा बुधवार को राज ठाकरे से मिलने के एक दिन बाद हुई. उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य भी थे. इस मुलाकात को शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच सुलह के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर आगामी मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों से पहले.

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने उद्धव पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए कहा कि वे तो हर साल राज ठाकरे के घर आते हैं, लेकिन इस बार कुछ नए चेहरे दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस मुलाकात से किसी तरह का राजनीतिक संदेश नहीं निकालना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुबह उद्धव पहुंचे तो शाम को CM फडणवीस... गणेश चतुर्थी पर राज ठाकरे के 'शिवतीर्थ' में नेताओं का जमावड़ा

उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

पीटीआई के मुताबिक, शिंदे ने कहा – “हर बात सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं होती. कुछ बातें रहस्य ही रहने देना चाहिए.' वहीं, उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर शिंदे ने तंज कसते हुए कहा, "यह अच्छा है. महत्वहीन लोग भी इसे देख रहे हैं. जब एक परिवार साथ आता है तो सभी को अच्छा लगना चाहिए. हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं."

Advertisement

उद्धव ठाकरे का यह दौरा खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि पिछले दो महीने पहले ही दोनों चचेरे भाई लंबे समय बाद एक मंच पर नजर आए थे. महाराष्ट्र की राजनीति में इसे शिवसेना (UBT) और MNS के बीच बढ़ती नजदीकियों के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दें कि राज ठाकरे हर साल अपने दादर स्थित ‘शिवतीर्थ’ आवास पर भव्य गणेशोत्सव का आयोजन करते हैं, जिसमें राज्य के दिग्गज नेता शामिल होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement