मुंबई: इनकम टैक्स अफसर बनकर पहुंचे 8 लोग, घर को घेर लिया, सामान सीज किया, पैसे खोजे और 18 लाख लेकर हो गए फरार

मुंबई में खुद को आयकर अधिकारी बताकर लूटने की घटना सामने आई है. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये ठग एक घर से 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके कनेक्शन के बारे में भी पता किया जा रहा है.

Advertisement
खुद काे आयकर विभाग का अफसर बताने वाले आरोपी नकदी लेकर भाग गए थे. (फाइल फोटो) खुद काे आयकर विभाग का अफसर बताने वाले आरोपी नकदी लेकर भाग गए थे. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लूट किए जाने का मामला सामने आया है. ठगों ने इस पूरे घटनाक्रम को पीड़ित के घर में घुसकर अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी इनकम टैक्स विभाग के अफसर बनकर घुसे थे और जांच के नाम पर नकदी लेकर भाग निकले थे.

Advertisement

यह पूरा मामला मुंबई के सायन इलाके का है. शिकायतकर्ता 29 वर्षीय महिला के अनुसार, रविवार को चार लोग उसके आवास पर आए. उन लोगों ने दावा किया कि वे आयकर विभाग के अधिकारी हैं और छापेमारी करने लगे. उन लोगों ने घर में सामान चेक किया और फिर सीज कर दिया. उसके बाद घर की तिजोरी खंगाली. उसमें 18 लाख रुपए कैश रखा था. ये पैसा लेकर बदमाश भाग निकले. आरोपियों ने कहा कि ये पैसे सीज किए हैं. जांच के बाद कार्रवाई करेंगे. उनकी बातों पर शक होने पर परिजन चौकन्ना हुए और सच पता लगाने में जुट गए.

'एसयूवी लेकर आए थे बदमाश'

परिजन ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि आठों आरोपी एक एसयूवी लेकर आए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एसयूवी कार के मालिक राजाराम मांगले का पता लगाया. पूछताछ में उसने कथित तौर पर ठगी के गिरोह का हिस्सा होने की बात कुबूल की. उसके बाद पिछले दो दिन में सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

'पुलिस ने बरामद किया फर्जी पहचान पत्र'

पुलिस का कहना थाा कि गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के पास से आयकर विभाग का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ सायन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 342 (गलत तरीके से बंद/प्रतिबंधित करना), 420 (धोखाधड़ी), 452 (बिना अनुमति घर में घुसना) और 468 (जालसाजी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में पुलिस का कहना था कि मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement