मुंबई: प्यासे तक पानी पहुंचाने के लिए घर-घर से एक बोतल पानी मांगने की मुहिम

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाके में पानी पहुंचाने के लिए घाटकोपर की नीता कांबली अपनी बिल्डिंग के हर घर की घंटी बजाकर मदद मांग रही हैं.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / वीना नवीन सोनी

  • मुंबई,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाके में पानी पहुंचाने के लिए घाटकोपर की नीता कांबली अपनी बिल्डिंग के हर घर की घंटी बजाकर मदद मांग रही हैं. नीता को अभी तक किसी भी घर से मायूस होकर नहीं लौटना पड़ा है. कोई एक बोतल तो कोई 10 बोतल तक पानी दे रहे हैं. कुछ लोग तो नीता के घर तक पानी के बोतल छोड़ कर जा रहे हैं. 

Advertisement

घर-घर से पानी जमा करने की मुहिम
दरअसल महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए हर घर से एक लीटर पानी लेने की मुहिम शुरू की गई है. घाटकोपर, विक्रोली, अंधेरी इस्ट, जेवीएलआर, चारकोप और मजगांव से एक दिन में 70,000 लीटर पानी जमाकर 7 ट्रकों में भरकर लातूर और बीड भिजवाया गया. संदेश लालघे ने इस मुहिम की शुरुआत की है.

इस महीने की शुरुआत में संदेश ने 'वी द पीपल' नाम की संस्था के साथ मिलकर गोरेगांव से इस मुहिम की शुरुआत की थी. उनकी मानें तो वो पैसे की नहीं पानी की मदद मांगने की योजना बनाई और मुंबई की जनता ने बढ़-चढ़ इस मुहिम में हिस्सा लिया. इस मुहिम का साथ देने के लिए शहर के कई इलाकों से फोन आए जिसके बाद इसे एक बड़ा रूप दे दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement