दुबई में रहने वाली महिला की जमीन हड़पने की कोशिश, पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों ने रची थी साजिश

महाराष्ट्र के पुणे में जमीन हड़पने के मामले में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका सामने आई है. अब जांच के बाद उस अधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दुबई में रहने वाली महिला की 10 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में आरोपियों की पहचान सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र लांडगे, आनंद लालसाहब भगत, शैलेश सदाशिव थोम्बरे और सांगली जिले के इस्लामपुर निवासी अपर्णा यशपाल वर्मा उर्फ अर्चना पाटेकर के रूप में हुई है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

पुणे के वाघोली इलाके में एक दुबई में रहने वाली महिला की 10 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए बेचने के प्रयास के मामले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की पहचान चंदन नगर (ईस्ट) पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र लांडगे, आनंद लालसाहब भगत, शैलेश सदाशिव थोम्बरे और सांगली जिले के इस्लामपुर निवासी अपर्णा यशपाल वर्मा उर्फ अर्चना पाटेकर के रूप में हुई है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि लांडगे, जो उस समय चंदन नगर पुलिस स्टेशन में सीनियर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर दुबई में रहने वाली असली ज़मीन मालिक अपर्णा वर्मा की जगह अर्चना पाटेकर को उनका प्रतिरूप बनाकर आनंद भगत को ज़मीन बेचने का षड्यंत्र रचा. इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए वर्मा के नाम से फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड तैयार किए गए थे.

इसके बाद 2023 में आनंद भगत ने चंदननगर थाने में अपर्णा वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए ज़मीन बेची है. उस समय लांडगे ही थाना प्रभारी थे.  जांच में सामने आया कि यह शिकायत असली ज़मीन मालकिन पर दबाव बनाने और ज़मीन पर कानूनी विवाद खड़ा करने की मंशा से की गई थी, ताकि उसे सौदे के लिए मजबूर किया जा सके.

Advertisement

जब दुबई में रहने वाली असली अपर्णा वर्मा को इस फर्जी शिकायत की जानकारी मिली तो उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया. इसके बाद हुई पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि असली अपर्णा वर्मा ने कोई धोखाधड़ी नहीं की थी, बल्कि अर्चना पाटेकर ने फर्जी तरीके से ज़मीन बेचने का प्रयास किया था.

फिलहाल आरोपी आनंद भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.


 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement