आषाढ़ी एकादशी: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, पढ़रपुर के लिए चलाई जा रहीं 5000 बसें

महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी के मौके पर 5000 स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. राज्य के छह अलग-अलग क्षेत्रों से बसें चलाने की योजना बनाई गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद एसटी निगम के अध्यक्ष के रूप में पंढरपुर यात्रा के यातायात की समीक्षा की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी की पर्व का उल्लास है. राज्य व देश के कोने-कोने से लोग पढ़रपुर जाते हैं. इसको देखते हुए राज्य में MSRTC मुंबई, नासिक और पुणे से 5000 स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद एसटी निगम के अध्यक्ष के रूप में पंढरपुर यात्रा के यातायात की समीक्षा की.

दरअसल, महाराष्ट्र के पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी बड़े उत्साह से मनाई जाती है. एसटी निगम पर भक्तों-यात्रियों को उनके गांव से सीधे पंढरपुर ले जाने और दर्शन कराने के बाद उन्हें घर पहुंचाने की जिम्मेदारी होती हैं. सरकार इसके लिए 25 जून से 5 जुलाई के बीच भक्तों के पंढरपुर पहुंचने के लिए  5000 विशेष बसें चलाई जा रही है्ं.

Advertisement

श्रद्धालुओं के लिए मुंबई से 500 और पुणे से 1200 बसें 

इस साल यात्रा के लिए एसटी निगम द्वारा छह क्षेत्रों में बसें चलाने की योजना बनाई गई है. इनमें 500 बसें मुंबई से, 1000 बसें नासिक से, 1200 बसें पुणे और औरंगाबाद से और 700 बसें अमरावती से चलेंगी. निगम ने कहा है कि एसटी चालक, मेकैनिकल स्टाफ और अधिकारी लाखों लोगों को सुरक्षित सेवा प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगे.

पंढरपुर रिंगन उत्सव के लिए 200 बसें उपलब्ध रहेंगी

साथ ही यात्रा के इस अवसर पर महाराष्ट्र से पंढरपुर जाने वाले तीर्थयात्रियों और भक्तों को बस सेवा का लाभ उठाना चाहिए. बता दें कि पंढरपुर रिंगन उत्सव के लिए 27 जून को 200 बसें उपलब्ध रहेंगी. दो साल के कोरोना संकट के बाद पिछले साल से पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी यात्रा रूप से शुरू हुई थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement