पुणे: LPG लीकेज से घर में हुआ जोरदार विस्फोट, बुरी तरह झुलसने से परिवार के 4 लोग घायल

पुणे में बुधवार सुबह एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे उनके घर में हुए एक भयानक विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज हो रहा था जिसके कारण एकाएक बड़ा विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई.

Advertisement
आग में झुलसने से परिवार के 4 लोग घायल आग में झुलसने से परिवार के 4 लोग घायल

aajtak.in

  • पुणे,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे उनके घर में हुए एक भयानक विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज हो रहा था जिसके कारण एकाएक बड़ा विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

एक अधिकारी ने बताया कि परिवार वाडकर माला इलाके में एक छोटे से कमरे में रहता था. कालेपदल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मानसिंह पाटिल ने बताया, 'प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सिलेंडर से गैस लीक हुई थी, क्योंकि स्टोव का नॉब ढीला था और जब महिला ने सुबह लाइटर से स्टोव जलाया, तो विस्फोट हो गया."

Advertisement

उन्होंने बताया, '48 साल का व्यक्ति और उसकी 42 साल की पत्नी लगभग 80 प्रतिशत जल गए है जबकि उनके 15 और 19 साल के दो बच्चे 40 प्रतिशत जल गए हैं.' विस्फोट के बाद पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है. चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि दो माह पहले पुणे में ही इसी तरह का एक मामला सामने आया था.यहा एक चाय की दुकान में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह युवक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के रिसाव को बताया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement