मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हिंसा के आरोपियों की सपंत्तियों को गिराए जाने के फैसले को सही ठहराया है. आजतक से खास बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा कि 2005 में जब से मैं सीएम बना, तबसे ही हम सख्त हैं. जो पहले थे हम, वही आज भी हैं. वहीं, देशभर में चल रहे अजान बनाम हनुमान चालीसा की लड़ाई पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि हम तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे. देखें क्या बोले शिवराज जब उसने पूछा गया कि उनके राज्य में सरकार से सवाल करने वालों पर कार्रवाई हो जाती है.