टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के गांव चांदौन की सूरत भी अब बदलने लगी है. सालों से कच्ची सड़क वाले गांव में अब सीमेंट की रोड बनाने का काम शुरू हो गया है.
बदलने लगी स्टार हॉकी खिलाड़ी के गांव की तस्वीर
विवेक सागर अब जब भी गांव लौटेंगे तो उन्हें अपने घर की संकरी गली में कच्चे और कीचड़ भरे रास्ते से नहीं गुजरना होगा, बल्कि उनके गांव में सीमेंट की मजबूत सड़क बन चुकी होगी. दरअसल, जब भारतीय हॉकी टीम ने हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था तो स्थानीय विधायक विजयपाल उनके गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने पाया था कि उनके घर तक जाने के लिए कच्ची सड़क है जिस पर बारिश की वजह से कीचड़ भर गया था. इस पर विधायक ने वादा किया था कि जल्द ही गांव में सीमेंट की सड़क बनवाएंगे और अब वादे के मुताबिक गांव में सीमेंट की सड़क बनने का काम भी शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को ही मध्य प्रदेश सरकार ने विवेक सागर पर सौगातों की बौछार कर दी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवेक सागर को मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी बनाने और उनके परिवार को पक्का मकान देने की घोषणा की थी. इसके अलावा अब विवेक के गांव में कई तरह की सुविधा देने की भी तैयारी है. स्थानीय विधायक के मुताबिक गांव को जल्द ही स्ट्रीट लाइट की सौगात भी दी जाएगी.
हर पदकवीर को दिया जा रहा सम्मान
वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ विवेक सागर को ही ये खास सम्मान मिल रहा हो. भारत के टोक्यो ओलंपिक में जितने भी पदकवीर रहे हैं,सरकार की तरफ से सभी को ढेर सारे इनाम दिए जा रहे हैं. वहीं उनके गांव में बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है. हाल ही में स्टार बॉक्सर लवलीना के गांव में भी पक्की सड़क का निर्माण शुरू हुआ था. ये सब इसलिए किया गया क्योंकि लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया था.
रवीश पाल सिंह