MP: बहुएं खुले में शौच ना जाएं इसलिए हाथ में लोटा लेकर दौड़ीं सास! जानिए क्या है मामला

घर में शौचालय बनने के बाद सासों ने तो खुले में शौच करना छोड़ दिया, लेकिन कई घरों में बहुएं अभी भी खुले में शौच के लिए जाती हैं. उन्हें समझाने के लिए मंगलवार को भोपाल के पास एक गांव में 18 सासों ने लोटा लेकर दौड़ लगाईं.

Advertisement
बहुओं को खुले में शौच से रोकने के मकसद से लोटा लेकर दौड़ीं सास. बहुओं को खुले में शौच से रोकने के मकसद से लोटा लेकर दौड़ीं सास.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • खुले में शौच से रोकने के मकसद से लोटा लेकर दौड़ीं सास
  • भोपाल के पास गांव में हुई अनोखी दौड़ प्रतियोगिता

मध्य प्रदेश के भोपाल के पास गांव में एक अनोखी दौड़ प्रतियोगिता हुई. घर में शौचालय बनने के बाद सासों ने तो खुले में शौच करना छोड़ दिया, लेकिन कई घरों में बहुएं अभी भी खुले में शौच के लिए जाती हैं.

ऐसी बहुओं को समझाने के लिए मंगलवार को भोपाल के पास एक गांव में 18 सासों ने लोटा लेकर दौड़ लगाई ताकि बहुएं और अन्य लोग समझ सकें कि खुले में शौच करने से इज्जत को तो खतरा है ही, बीमारियां भी होती हैं.

Advertisement

दौड़ने वाली महिलाओं में 50 से 60 साल उम्र की बुजुर्ग सास थीं और दर्शक उनकी बहुएं थीं. 50 मीटर दौड़ने के बाद सास ने विनिंग प्वाइंट पर पानी से भरा लोटा फेंका और संदेश दिया कि बहुएं जिंदगी भर खुले में शौच न जाएं और घर पर बने शौचालय में ही शौच करें. सास महिलाओं ने कहा कि हम तो जिंदगी भर शौच के लिए जंगल और खेतों में भागते रहे, बहुएं ऐसा न करें.

मंगलवार शाम हुई इस अनूठी दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राधा प्रजापति रहीं. दूसरे स्थान पर मंजू और तीसरे स्थान पर अर्पिता प्रजापति रहीं. इन सभी को उनकी बहुओं ने ही फूल माला और मेडल पहनाएं. ज़िला पंचायत अधिकारियों के मुताबिक सास-बहू के बीच की झिझक दूर करने और दोनों में संवाद कायम रखने के लिए इस दौड़ को कराने का आइडिया आया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement